Saturday, April 28, 2018

Rewa Friz mistri mobile number 7898138325

Lucky Refrigeration Repair and maintenance Home services in Rewa Contact number ⤵

☎Call👉7898138325

💻🔧🔨🔩🚿🌏Google search website Download 
Lucky Refrigeration Rewa



एयर  कंडीशनर क्या होता है ये शायद हर किसी को पता होगा लेकिन अगर नहीं पता है तो इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है क्यों की इसे हर कोई इतनी आसानी से अफोर्ड  नहीं कर सकता है आज कल ये एक दिखावे का आइटम हो गया है |
क्यों की गर्मियों में लोग उन्ही के यहाँ जायदा जाना पसंद करते है जिनके घरो में  एयर  कंडीशनर लगा होता है ताकि वह गर्मी में पहुचकर कुछ रिलैक्स करने में आनंदित हो सके  और आमने सामने बैठ कर चाय पिते  हुए गॉसिप करते हुए काफी मज़ा लुट सके |

क्या होता है एयर  कंडीशनर?
एयर  कंडीशनर का मुख्य कार्य होता ही की रूम के अनदर की गर्म हवा को ठंडा करना और साथ ही साथ अंदर की humidity को हटाना भी है अर्थात अन्दर के environment को काफी comfortable बनाना है ताकि हम रिलैक्स हो सके | आप को एक चीज और बता दे की ह्यूमन बॉडी का टेम्परेचर 36.5 डिग्री सेंटीग्रेड होता है |
और गर्मियों में वातावरण का टेम्परेचर  लगभग 50 डिग्री C तक होता है | इतने जायदा टेम्परेचर पर इंसानों को uneasy फील होता है अन्दर और बहार के तापमान में अंतर के कारण बॉडी को उसी हिसाब से जायदा वर्क करना पड़ता है ताकि अन्दर का ताप मान को मेन्टेन किया जा सके इसके लिए हमे जायदा पानी पीना पड़ता है |
अगर हम एयर कंडीशनर में बैठते है तो हमारे बॉडी को जायदा गर्मी नहीं लगती है अर्थात बॉडी को जायदा पानी पिने की जरुरत नहीं पड़ती है और हमे easy फील होता है |

कैसे काम करता है एयर  कंडीशनर:
एयर  कंडीशनर और रेफ्रीजिरेटर दोनों एक ही principle पर कार्य करते है इसमें एक ऐसे केमिकल आइटम को डालते है जो आसानी से लिक्विड एवं गैस में परिवर्तन हो जाये साथ ही साथ गैस से पुन: लिक्विड में परिवर्तन हो जाये | इसका मुख्य कार्य room की heat को remove  करने हेतु एवं इस गरम हवा को बाहर (रूम के ) भेजने  के काम में लाया जाता है |

मशीन में मुख्य रूप से तीन पार्ट होते है:
  1. a compressor
  2. a condenser
  3. an evaporator

a compressor & a condenser ये साधारणतया एयर  कंडीशनर के रूम के बाहर इनस्टॉल होते है जब की  evaporator एयर  कंडीशनर रूम के अंदर इनस्टॉल होते है |
condensor
working chemical fluid  कंप्रेसर में ठन्डे हालत में पहुचता है कंप्रेसर उसे प्रेस कर देता है जिससे उसके मॉलिक्यूल नजदीक आ जाते है  और उनके मॉलिक्यूल जितना नजदीक आते है उतनी जायदा  उसमे एनर्जी बढ़  जाती है अर्थात उसका तापमान बढ  जाता हैफिर कंप्रेसर उसे पंप करके कंडेंसर में भेजता है

कंप्रेसर से ये फ्लूइड निकलने के बाद काफी हॉट और गैस फॉर्म में होता है फिर इसे कंडेंसर में भेजा जाता है जहा पर रेडियेटर ( पतली पतली कई ढेर सारी  प्लेट होती है ) से गुजरा जाता है ताकि अधिक से अधिक एयर के साथ कांटेक्ट में आये और  इसका heat बाहर एयर में चला जाये और इस तरह कंडेंसर से निकलने के बाद ये गेस हाई प्रेशर पर लिक्विड स्टेट में कन्वर्ट हो जाता है और ठंडी कंडीशन में रहता है क्यों की इसकी सारी  heat कंडेंसर की प्लेट के थ्रू एयर में चली गई |
222
अब इसे evaporator में पास करने के पहले narrow hole, expansion वाल्व में भेजा जाता है जो की तेमेरतुरे सेंसिटिव होता है और ये थर्मो स्टेट से कनेक्टर होता है तेमेरतुरे में चंगे के हिसाब से एक्सपेंशन वाल्व उसी हिसाब से लिक्विड की क्वांटिटी को एक्सपेंशन coil (evaporator) में पास करता है |
यहाँ पर (evaporator में ) लिक्विड गेस  फॉर्म में पुन : बदल जाती है | क्यों की यहाँ ये लिक्विड एक्सपेंशन पाइप में इंटर करती है और रूम की गर्मी इस लिक्विड को गेस में evaporate कर देती है |
aircon
A- hot air to out side
B-Fan to help improve heat transfer from coils to outside
C-Fan for more efficient transfer of cool air to inside.
D-Expansion valve
E- Compressor
F-Cool air to inside
अर्थात कोई भी चीज लिक्विड से गेस में तभी बदलेगी जब यूज़ heat किया जायेगा ठीक इसी प्रकार evaporator में घुसते ही ये लिक्विड गेस में evaporate हो जाता है इसको heat रूम की गर्मी देती है जिससे ये लिक्विड से गेस में कन्वर्ट हो जाता है |
evaporator में भी पिंस होते है जिससे वह पर भी heat dissipate  हो जाती है जिससे ठंडी एयर (रूम temp ) पर ये पुन: कंप्रेसर की तरफ पहुचती है और ये साइकिल तब तक चलती है जब तक ये रूम टेम्परेचर को सर्टेन लेवल (सेट वैल्यू) पर नहीं ले आती है |

दोस्तों इस प्रकार से हमने ऊपर पढ़ा है की हमारे घर में AC किस तरह काम करता है | हम सभी लोग अगर ये जानते रहे की हमारे आस पास की कोई भी चीज़ काम कैसे कराती है जैसे पंखा घूमता कैसे है, कूलर ठंडी हवा कैसे देता है, पहाड़ो पर खाना बनाना कठिन क्यों होता है इत्यादि तो हम इंटेलीजेंट की लाइन में आ जाते है |
इंटेलीजेंट का मतलब ही यही है की हम अपने आस पास की चीजो को समझे उसको अनुभव ग्रहण करे की कोई चीज़ अगर हो रही है तो क्यों और कैसे हो रही है |
ये समझाने का प्रयास न करे की आप साइंस साइड के नहीं है आर्ट साइड के है इत्यादि ये सब नेगेटिव बाते है | हर चीज़ को हर समय समझा जा सकता है |

अगर आप को कोई दिक्कत परेशानी हो तो आप हमसे डिटेल में उस चीजों के बारे में बाते ईमेल के मध्य से कर सकते है यकीं मानिये अगर आप 2-3 आर्टिकल अच्छे से समझ गए तो आप कोई नयी चीजे समझाने से कोई दुनिया की ताकत नहीं रोक सकती है |
मित्रो मेरा ये मानना है की हर चीजो को आज के इन्टरनेट युग में इंग्लिश में समझाया जा रहा है लेकिन बहुत ही शोर्ट तरीके से ताकि आदमी समझे भी नहीं भी मतलब वो हमेशा कंफ्यूज रहे |

लेकिन में इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी लोगो को पूरा डिटेल में उस चीजो को समझाने का प्रयास कर रहा हु और करता रहूँगा हो सकता है इसमें कुछ कमी हो जिसे में अगले टॉपिक में पूरा करने का प्रयास करूँगा |
मुझे इसके लिए आप के सहयोग की जरुरत पड़ेगी जितना जायदा आप हमारे टॉपिक पर वाद विवाद करेंगे हमारी पेजेज को लिखे करेंगे तभी हमे पता चलेगा की आप लोग इन सभी टॉपिक्स पर इंटरेस्टेड है |
अगर आपको मेरा ये टॉपिक्स जो की Amazing facts of science & Interesting science facts पर आधारित है तो इसे  लाइक जरुर करे |
धन्यवाद!
Like and comment 

No comments:

Post a Comment

Thanks you for comments

Friz Repair home service Rewa

Air conditioning repair and maintenance services rewa

Rewa refrigerator repair Refrigerator Repair in Rewa List Business Refrigerator Repair Services in RewaConnect with professional Re...

Lucky Refrigeration Rewa mp 7898138325