Lucky Refrigeration Repair and maintenance Home services in Rewa 7898138325
ऐसे कराएं एसी की सर्विस
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज हम आपको AC की सफाई या Service के बारे में थोडी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिससे की आप अपने आप को ठगने और गर्मी से बचा सको। जैसा की AC को बहुत दिन हो गये होंगे चालू हुए तो हमें सबसे पहले तो उसको चालू करके उसकी कडिशन को चैक करना होगा जैसे की वो ठीक से ठंडा कर रहा है या नहीं या फिर वो चालू होने में कोई दिक्कत तो नहीं कर रहा। उसको तकरीबन 10-15 मिनट तक चालू करके रखें और चैक करें की क्या वह कमरे को ठंडे की बजाय गर्म कर रहा है।
अगर ऐसी कोई समस्या हो रही हो तो आपको उसकी ब्लोअर बेल्ट को चैक करना चाहिए जिससे ये पता चल सकें की वह सही है या टूटी हुए है। इससे बाद में आपको ही फायदा होगा। अब आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें है जिससे की जब आपके AC की service करने आये तो आप उसे अच्छे से करा सको।
टिप्स
1. जब आपने AC को लगवाया था तो उससे अगर सही सुरक्षित जगह रखा होगा तो आपका AC बहुत ज्यादा चलेगा। सुरक्षित का मतलब ये है की वो ज्यादा धूल या गंदगी वाली जगह ना रखा हो।
2. जब आप अपने AC की सफाई करवाये तो AC की अगली यूनिट को नीचे लेकर सफाई कराये। इसमें सफाई अच्छी प्रकार से होती है क्योंकि ऊपर लगे हुए हाथ या ब्रुश सब जगह नहीं पहुचते जिससे सफाई ठीक से नहीं हो पाती।
3. बहुत सारे service करने वाले अपने समय को बचाने के लिए खाली पानी मारकर ही सफाई कर देते है जिससे ऊपर की केवल धूल ही मिटती है उसके अन्दर का कबाड़ा नहीं। इसलिए पहले उसे ब्रुश और कपडे से साफ करायें।
4. AC के फैन और रोटेटर की सफाई कराते समय उसमें आप ऑयल बोतल की बजाय स्प्रे से कराये। इसका फायदा ये है की बोतल केवल एक जगह ही उसको पहुंचा पाती है लेकिन स्प्रे हर जगह में लग जाता है।
5. काम करवाते समय आप भी सतर्क रहें क्योंकि कई बार ज्यादा काम करने वाला AC के किसी पार्ट्स को ज्यादा बिल बनाने के लिए खराब बता देता है या उसको लीक बता देता है पहले इसकी जांच जरूर कर लें।
No comments:
Post a Comment
Thanks you for comments